बीकानेर से खबर- मंत्री डॉ बी डी कल्ला रेल बायपास को लेकर अडिग !, अब कुछ लोग कर रहे है ये चर्चा

बीकानेर से खबर- मंत्री डॉ बी डी कल्ला रेल बायपास को लेकर अडिग !, अब कुछ लोग कर रहे है ये चर्चा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर की सबसे बड़ी रेल फाटक समस्या का समाधान सोमवार को होता नजर आया। DRM राजीव श्रीवास्तव ,शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला
पूर्व रेल अधिकारी और कांग्रेस नेता किशनलाल मेघवाल के बीच रेल फाटक समस्या पर चर्चा हुई। मंडल रेल प्रबंधक से कहा -रेल बायपास की भुमि उपलब्ध
रेलवे के हित मे होगा कि दुसरी लाइन बाइ पास से निकाली जाये। अब कुछ लोग कर रहे चर्चा क्या इस कार्यकाल में भी कल्ला हल नही निकलवा पाएँगे। दरअसल कल्ला कैम्प रेल बायपास चाहता है , लेकिन वर्तमान स्थितियों में बॉयपास शायद दूर की कौढी ।
हालांकि सुनते है कि कल्ला मसले पर गम्भीर है ।

इसलिए बाईपास जरूरी है : डॉ. कल्ला
डॉ कल्ला ने आने वाले समय में सभी रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण हो जाएगा। सभी स्थानों पर डबल ट्रेक रेल लाइन बनेगी। ऐसे में वर्तमान में बीकानेर शहर से जहां से रेल लाइन गुजरी है, वहां न तो इलेक्ट्रीफाइड ट्रेन चल सकेगी और ना ही डबल ट्रैक बन सकेगा। ऐसे में रेल बाईपास ही एक बेहतर विकल्प है और रेल मंत्रालय को इस पर गंभीरता से विचार कर, रेल बाईपास को अमलीजामा पहनाना चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |