यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने एस जयशंकर से बात की, हाल ही में रूस दौरे से लौटे हैं विदेश मंत्री - Khulasa Online यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने एस जयशंकर से बात की, हाल ही में रूस दौरे से लौटे हैं विदेश मंत्री - Khulasa Online

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने एस जयशंकर से बात की, हाल ही में रूस दौरे से लौटे हैं विदेश मंत्री

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बुधवार को हाल ही में रूस के दौरे से लौटे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की। इस बात की जानकारी खुद दिमित्रो कुलेबा ने एक्स पर दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई है।

विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने एक्स पर कहा, “2024 में मेरी पहली फोन कॉल यूक्रेन-भारत संबंधों को लेकर एस जयशंकर के साथ रही। मैंने अपने समकक्ष को रूस के द्वारा फैलाए जा रहे आतंक और बड़े पैमाने पर हवाई हमलों के बारे में सूचित किया, जिससे आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ा और देश में विनाश हुआ है।”

पीस फॉर्मूला को लेकर आगे सहयोग करने पर चर्चा

दिमित्रो कुलेबा ने आगे कहा, “हमने शांति फॉर्मूला को लेकर आगे सहयोग करने पर चर्चा की। इस संबंध में मैंने एस जयशंकर को नेताओं के वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन के लिए यूक्रेन के दृष्टिकोण को बताया।

भारत-यूक्रेन इंटर सरकारी आयोग बैठक करने पर सहमत

कुलेबा ने कहा, “हम आने वाले समय में 2018 के बाद से भारत-यूक्रेन इंटर सरकारी आयोग की पहली बैठक आयोजित करने पर सहमत हुए। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के इस प्राथमिक तंत्र का कायाकल्प हमें बड़े पैमाने पर संयुक्त रूप से आगे बढ़ने की अनुमति देगा।”

कुलेबा के साथ जरूरी बातचीत हुई- जयशंकर

वहीं, “विदेश मंत्री जयशंकर ने भी दिमित्रो कुलेबा से हुई बातचीत की जानकारी एक्स पर देते हुए कहा, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ आज एक जरूरी बातचीत हुई। हमने आने वाले सालों में दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर हाल ही में रूस के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26