मंत्री की हादसे में मौत, मिलिट्री ड्रिल के दौरान पानी में फिसले कैमरामैन को बचाने की कोशिश कर रहे थे

मंत्री की हादसे में मौत, मिलिट्री ड्रिल के दौरान पानी में फिसले कैमरामैन को बचाने की कोशिश कर रहे थे

रूस के इमरजेंसी मंत्री येवगेनी जिनिकेव की एक दुर्घटना में बुधवार को मौत हो गई। वह नोरिल्स्क शहर में मिलिट्री ड्रिल के दौरान पानी में फिसले कैमरामैन को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन जिनिकेव को नहीं बचाया जा सका। लोगों ने बस उन्हें पानी में कूदते हुए देखा था।

मोदी सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई
केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) में बढ़ोतरी की है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को 2022-23 के लिए रबी मार्केटिंग सीजन (RMS) के लिए रबी फसलों की MSP में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। सरकार ने गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और सूरजमुखी की सरकारी खरीद की कीमतों में इजाफा किया है। गेहूं की MSP 1975 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2015 रुपए कर दी गई है। अब चना की MSP 3004 रुपए प्रति क्विंटल, जौ की MSP 1635 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर दाल की MSP 5500 रुपए प्रति क्विंटल, सूर्यमुखी की MSP 5441 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों की MSP 5050 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने रबी फसलों की MSP में उस वक्त बढ़ोतरी की है, जब तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते कई महीनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने बताया कि मौर्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दो दिन पहले ही नई दिल्ली में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही उनके इस्तीफा देने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर मौर्य तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि वह आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |