मंत्री धारीवाल की ब्राह्मणों पर टिप्पणी: कहा- ब्राह्मणों ने बुद्धि का ठेका ले रखा है

मंत्री धारीवाल की ब्राह्मणों पर टिप्पणी: कहा- ब्राह्मणों ने बुद्धि का ठेका ले रखा है

जयपुर। मंत्री शांति धारीवाल की ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी का वीडियो सामने आया है। इसमें शांति धारीवाल कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट के रिजल्ट की जाति के आधार पर तुलना करते हुए जातिवादी टिप्प्णी कर रहे हैं। वीडियो किसी सामाजिक समारोह का बताया जा रहा है।
धारीवाल ने वीडियो में कहा- मैं ब्राह्मणों से कहता हूं, तुमने यार बुद्धि का ठेका ले रखा है। मेरे यहां कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। उनका जो रिजल्ट आता है, उसमें 100 में से 70 बनिया कैसे आते हैं? तुम लोग कैसे पीछे रह जाते हो? इसका जवाब नहीं है उनके पास। आप उठाकर देख लेना कभी भी। कोटा के इंस्टीट्यूट का जब रिजल्ट आता है तो उसमें जिंदल मिलेगा, जैन मिलेगा या अग्रवाल मिलेगा इस तरह के नाम मिलेंगे आपको। इस टिप्पणी पर विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कई संगठनों ने ऐतराज जताया है। शां​ति धारीवाल पहले भी कई बार अपने कमेंट को लेकर विवादों में रहे हैं।
घर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया
शांति धारीवाल की ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर विरोध शुरू हो गया है। विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में धारीवाल के बंगले पर शनिवार को विरोध-प्रदर्शन किया। विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए धारीवाल से माफी मांगने की मांग की। धारीवाल बंगले पर नहीं थे, इसलिए कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही ज्ञापन चिपका दिया। विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने धारीवाल के माफी नहीं मांगने तक उनके खिलाफ आगे भी विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |