
भाजपा विधायक दल की बैठक में एमएलए से भिड़े मंत्री… दोनों में खूब हुई तकरार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करवाया मामला शांत





भाजपा विधायक दल की बैठक में एमएलए से भिड़े मंत्री… दोनों में खूब हुई तकरार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करवाया मामला शांत
बैठक में शिक्षा विभाग में तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग भी उठी। कई विधायकों ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि जहां बारह बच्चे हैं, वहां 19 शिक्षक काम कर रहे हैं। क्या ये सही तरीका है? उनका कहना था कि ट्रांसफर पॉलिसी बनेगी तब बनेगी, लेकिन तत्काल बड़े कदम उठाने की जरूरत है।
भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का शामिल नहीं हुई। हालांकि वसुंधरा राजे सोमवार को विधानसभा पहुंची थीं, जहां उन्होंने बीजेपी विधायकों से मुलाकात भी की थी। इसके बाद वे स्पीकर वासुदेव देवनानी से भी मिलीं थीं। लेकिन आज सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक में मौजूद नहीं थीं।


