मंत्री भाटी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र RD-820 का निरीक्षण

मंत्री भाटी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र RD-820 का निरीक्षण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंत्री  भँवर सिंह भाटी ने आज विधानसभा क्षेत्र कोलायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र RD-820 का कल निरीक्षण किया तथा डॉक्टर्स को 02 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, मास्क, सेनेटाइजर आदि आवश्यक सामग्री सुपुर्द की । साथ ही  ग्राम स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया । भाटी ने क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्र सुरजड़ा, अंगनेउ का निरीक्षण किया व उपस्थित ANM, BLO आदि स्टाफ को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री वितरित की तथा ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर आमजन को इसके बचाव के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौक़े पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ कपिल सारस्वत, BCMO कोलायत डॉ अनिल वर्मा , SDM कोलायत प्रदीप जी चाहर व क्षेत्र के अन्य गणमान्य जनप्रतिनीधि उपस्थित रहे ।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |