
कॉलेज विद्यार्थियों को लेकर मंत्री भंवरसिंह भाटी का आया बड़ा बयान





– सभी राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने दिए आदेश
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुल्क जमा करवाने से वंचित रहे विद्यार्थियों को एक मौका और दिया है। उन्होंने प्रवेश शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है ऐसे में विद्यार्थी अब 14 सितंबर तक अपना शुल्क जमा करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नए एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी इस अवसर का फायदा उठाकर अपनी फीस जल्द से जल्द जमा करवाएं जिससे उन्हें एडमिशन मिल सके। उच्च शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद अब प्रदेश के सभी राजकीय सभी राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी 14 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा करवा सकेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



