Gold Silver

मंत्री बी.डी.कल्ला कल जाएंगे दिल्ली, केन्द्र सरकार से ऑक्सीजन की सप्लाई पर करेंगे बात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कल मंत्री बी.डी.कल्ला सहित तीन मंत्री दिल्ली जाएंगे। रघु शर्मा, शान्ति धारीवाल और बी.डी.कल्ला दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार से ऑक्सीजन की सप्लाई पर बात करेंगे। एसीएस सुधांशु पंत भी जाकर आए हैं। कल पंत भी वापस दिल्ली जा सकते है।
भारत सरकार के साथ पूरा कॉर्डिनेट करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी सीएम गहलोत के लिए एक ही चिंता है कि राजस्थान में किसी को ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी नहीं पड़े।

Join Whatsapp 26