मंत्री बी.डी.कल्ला ने की मगरे के शेर भाटी की सराहना, पढि़ए पूरी खबर

मंत्री बी.डी.कल्ला ने की मगरे के शेर भाटी की सराहना, पढि़ए पूरी खबर

मंत्री कल्ला ने दो ट्यूबवेल किये स्वीकृत, भाटी की मुहिम को दिया साधुवाद, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
मौके पर दानदाताओं ने भी किया अंशदान 

खुलासा न्यूज, बीकानेर  ।  गुरुवार को राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री एवं बीकानेर पश्चिम विधायक बुलाकी दास कल्ला ने पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के साथ सरह नथानियाँ गोचर का निरीक्षण किया है एवं भाटी की गोचर मुहिम के लिए साधुवाद प्रदान किया। भाटी के आग्रह पर मंत्री कल्ला ने दो ट्यूबवेल की स्वीकृति प्रदान करते हुए शीघ्र शुरू करवाने के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए साथ ही विभाग से सम्बंधित स्वीकृतियां डिग्गी, पाईप लाइन सहित अन्य उपक्रमों की मदद की पेशकश की हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान विभाग के एसी दीपक बंसल सहित पूरी टीम मौजूद रही और गोचर से सम्बंधित हर जरूरत को चिन्हित करते हुए हर आवश्यकता की पूर्ति की हामी भरी।
गौरतलब है कि इन दिनों पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी एकबार फिर चर्चा में है, मुद्दा है बीकानेर सम्भाग की सबसे बड़ी सरह नथानियाँ गोचर (23000 बीघा) की चारदीवारी, पर्यावरणीय चारागाह विकास, मरुस्थलीय वनस्पति विकास कार्य को सिरे चढ़ाना आदि।
भाजपा नेता विजय उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को विमल डागा ने 2 लाख , राकेश रत्न ने 51 हजार, समुंदर सिंह चांनी 11 हजार ,किशनलाल अनेजा ने 5000 पूर्व मंत्री भाटी को आर्थिक अंशदान कर अपनी कृतज्ञता जताई। इस अवसर पर गिरधारी लाल सुथार, भंवरलाल विश्नोई, देवकिशन चांडक, राजेन्द्रसिंह किलचु, मोहनसिंह नाल, जगदीश सिंह बरसलपुर, मोती सिंह सोलंकी, लाल चंद सुथार, सुख सिंह बिदावत आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |