
एक विभाग के प्रमुख की कार्यशैली से नाराज मंत्री बी.डी.कल्ला!






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इन दिनों एक विभाग के प्रमुख सचिव की कार्यशैली से विभाग के मंत्री काफी नाराज है। यहां तक की नाराज मंत्री ने विभाग के प्रमुख की इच्छा के अनुरूप एसीआर भी नहीं भरी। जी हां, हम बात कर रहे है मंत्री बीड.कल्ला व प्रमुख पीएचईडी के सचिव संदीप वर्मा की। इन दोनों की आपस में पटरी नहीं बैठ रही है। चहेते इंजीनियरों को बचाने के कारण प्रमुख सचिव संदीप वर्मा मुसीबत में पड़ गए है। इसके चलते नाराज मंत्री कल्ला ने वर्मा की इच्छा के अनुरूप एसीआर भी नहीं भरी। मुख्य सचिव और सीएमअहो भी वर्मा की परफॉर्मेंस से खुश नहीं है।


