
मंत्री Arjun Meghwal हुए सोशल मीडिया के शिकार, यूजर्स कर रहे हैं खूब खिंचाई






बीकानेर से भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दीपक जलाकर कोरोना को जड़ से मिटाने का आ्ह्वान कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं। कोरोना की पहले वेव के दौरान भी मेघवाल बीकानेर के पापड़ खाकर कोरोना भगाने की बात कह चुके हैं।
मेघवाल का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह एक महिला के साथ दीपक जला रहे हैं। संभवत: यह वीडियो प्रधानमंत्री के दीप जलाने के राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान का है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है। इसमें मंत्री गीत गा रहे हैं। गीत की एक ही लाइन ही सुनाई दे रही है…“आओ मिलकर दीप जलायें, कोरोना को जड़ से मिटायें।” एक ही पंक्ति को मंत्री कई बार गा रहे हैं।


