
मंत्री व बीकानेर कलेक्टर कलाल प्रकरण : राजस्थान के IAS अधिकारियों ने दी काम बंद करने की धमकी





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को कार्यक्रम के बीच में फोन उठाने पर फटकारने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। ऐसा पहली बार है कि आईएएस एसोसिएशन किसी मंत्री से विवाद होने पर इस तरह से लामबंद हुई है।एसोसिएशन ने दूसरी बार मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से मुलाकात कर सीएम अशोक गहलोत से मंत्री मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन ने शर्मा से कहा कि ऐसे माहौल में काम करना असंभव है।
राजस्थान के राजनीतिक और ब्यूरोक्रेसी के इतिहास में यह पहली घटना है जब आईएएस अफसरों ने इस तरह का अल्टीमेटम दिया है। आईपीएस और आईएफएस एसोसिएशन भी समर्थन में उतर आई हैं। दोनों एसोसिएशन ने भी मंत्री रमेश मीणा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव को लेटर लिखा है।
एसोसिएशन के सचिव डॉ. समित शर्मा ने भास्कर को बताया कि अगर एक-दो दिनों में इस मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो अफसरों में रोष और बढ़ेगा।राजनीतिक और ब्यूरोक्रेसी में इस विवाद को लेकर गुटबाजी की चर्चाएं हो रही हैं।चूंकि मंत्री रमेश मीणा सचिन पायलट गुट के हैं तो माना जा रहा है कि सीएम गहलोत को खुश करने के लिए कुछ आईएएस अफसर भी इस प्रकरण को हवा दे रहे हैं। बीते करीब छह महीने में रमेश मीणा ऐसे पांचवे मंत्री है जिनका किसी आईएएस के साथ विवाद सामने आया है।हालांकि, पहले के मामलों में आईएएस एसोसिएशन ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई या माफी की मांग नहीं की थी। इन मंत्रियों में अशोक चांदना, प्रताप सिंह खाचरियावास, बीडी कल्ला, महेश जोशी शामिल हैं।


