मंत्री व बीकानेर कलक्टर प्रकरण : अधिकारियों ने लिया बड़ा निर्णय

मंत्री व बीकानेर कलक्टर प्रकरण : अधिकारियों ने लिया बड़ा निर्णय

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मंत्री और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल का प्रकरण को लेकर अब अधिकारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को आरएएस, तहसीलदारों के साथ ही कई गजेटेड अधिकारियों ने सरकारी मीटिंग्स में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी। इन अधिकारियों के संगठन ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
मंत्री रमेश मीना ओर कलक्टर कंट्रोवर्सी मामले में अब तक दर्जनों कर्मचारी व अधिकारी संगठन अपनी तरफ से विरोध दर्ज करवा चुके हैं। आरएएस अधिकारी और तहसीलदार संगठनों ने मीटिंग्स के बाद निर्णय किया कि वो अब सरकारी मीटिंग्स में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि ये अधिकारी अपने ऑफिस में नियमित काम करेंगे ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। अधिकारियों की डिमांड है कि मंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। इन संगठनों के पदाधिकारी गुरुवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |