मंत्री व बीकानेर कलक्टर प्रकरण गर्माया, माफी नहीं मांगी तो दिखाए जाएंगे काले झंडे

मंत्री व बीकानेर कलक्टर प्रकरण गर्माया, माफी नहीं मांगी तो दिखाए जाएंगे काले झंडे

खुलासा न्यूज़ बीकानेर । मंत्री व बीकानेर कलक्टर प्रकरण में पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के विरोध में अब भारतीय जनता पार्टी मैदान में आ गई है। कलक्टर का समर्थन करते हुए भाजपा ने कहा है कि मंत्री ने अगर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो काले झंडे दिखाए जाएंगे। उधर, आरएएस एसोसिशन सहित अनेक कर्मचारी व अधिकारी संगठनों ने इसका विरोध किया है।

नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और ब्यूरोक्रेसी को मंच पर अभद्र रूप से बोलने का विरोध किया है। शालीनता की सभी हदें पार करते हुए मंत्री ने कलक्टर को बाहर जाने के लिए कह दिया। उधर, भाजपा के महामंत्री मोहन सुराना ने संभागीय आयुक्त को दिए ज्ञापन में कहा है कि अगर मंत्री ने कलक्टर से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो काले झंडे दिखाए जाएंगे। उप महापौर राजेंद्र पंवार के साथ भाजपा नेता मनीष सोनी, जतिन सहल आदि ने विरोध दर्ज कराया। इस दौरान मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। उधर, चिकित्सकों के संगठन ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कलक्टर के साथ अभद्रता का विरोध किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |