अंधेरी रात में खनन माफियां हावी, जमकर कर रहे खनन, अधिकारियों को मौके पर मिला खनन करने के उपकरण

अंधेरी रात में खनन माफियां हावी, जमकर कर रहे खनन, अधिकारियों को मौके पर मिला खनन करने के उपकरण

बीकानेर। छतरगढ़ तहसील की लुणखां पंचायत 17 एलकेडी में रात्रि को अवैध जिप्सम खनन एवं परिवहन किए जाने की शिकायत सरकार के पोर्टल पर की गई। जिस शिकायत पर खनिज विभाग के अधिकारी रमेश गोयल के नेतृत्व में टीम छतरगढ़ पहुंची। इस दौरान छतरगढ़ तहसीलदार राजकुमारी के निर्देश पर हल्का पटवारी जितेंद्र धाणक सहित मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। शिकायतकर्ता से सपर्क करने पर उसने कहा कि जिप्सम माफिया प्रभावशाली होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सकता साथ ही अपना नाम गुप्त रखने का आग्रह करते हुए बताया कि माफियों के कारण आस पड़ोस के लोग भयभीत है। इसके बाद खनिज विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया व पाया कि रात्रि के समय जिप्सम खनन के लिए बड़े-बड़े ट्रक, जेसीबी व अन्य वाहनों के टायरों के निशान मिले। इस दौरान हल्का पटवारी जितेंद्रसिंह ने जमीन से अवैध जिप्सम निकालने जांच में पाया गया। शिकायतकर्ताओं का आरोप है बिना परमिट के जिप्सम का खनन किया जा रहा है जिसमें खनिज विभाग कि मिलीभगत का आरोप लगाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |