
माइनिंग लीज के मुनीम से मारपीट कर नगदी और कागजात लूटे





खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के श्रीकोलायत क्षेत्र के मढ़ गांव में बुधवार को माइनिंग लीज से जुड़े एक गंभीर आपराधिक वारदात सामने आई। तीन अज्ञात लोग कार में सवार होकर आए और माइनिंग लीज के मुनीम मेघराज के साथ मारपीट कर उनसे नगदी, माइनिंग के कागजात और ऑफिस की चाबियां छीनकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। माइनिंग कारोबारी दिनेश कोचर ने इस घटना को लेकर बीकानेर शहर के गौलछा मोहल्ला निवासी विक्रम गौलछा, बड़ा बाजार डागा पिरोल निवासी ललजी मारू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
कोलायत थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस वारदात से माइनिंग कारोबारियों में रोष व्याप्त है, और उन्होंने इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।


