
खनन पेट्रोलियम विभाग ने बीकानेर के खनन अभियंता को किया निलंबित




खनन पेट्रोलियम विभाग ने बीकानेर के खनन अभियंता को किया निलंबित
बीकानेर। राजस्थान सरकार के खनन एवं पेट्रोलियम विभाग ने बीकानेर के पदस्थ खनन अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित के संबंध में प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। इस संबंध में राजस्थान सरकार खान एवं पेट्रोलियम विभाग के संयुक्त शासन सचिव अरविंद सारस्वत ने आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार बीकानेर खनिज अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित के विरुद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही किया जाना विचाराधीन है। ऐसे में पुरोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनिज अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित को लेकर लंबे समय से शिकायतें सरकार को मिल रही थी। बताया यह भी जा रहा है कि पुरोहित अवैध खनन को रोकने में नाकाम रहे, जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है। पुरोहित का निलंबन काल निदेशालय खनि अभियंता उदयपुर रहेगा।




