बीकानेर में न्यूनतम तापमान पहुंचा इतने डिग्री

बीकानेर में न्यूनतम तापमान पहुंचा इतने डिग्री

बीकानेर। बीकानेर में कड़ाके की सर्दी की दमदार एंट्री ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। रात का तापमान जहां पांच डिग्री के आसपास पहुंच गया है, वहीं पिछले दो दिन से शीतलहर जारी है। वहीं संभाग के चूरू जिले में पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिससे चूरू से सटे बीकानेर के गांवों में बर्फ भी जमने लगी है। खासकर बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में हाड कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है, इसी तहसील के माेमासर से बर्फ जमने की तस्वीरें आना शुरू हो गई है।

मौसम विभाग की बुधवार सुबह की रिपोर्ट में बीकानेर में न्यूनतम पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। न्यूनतम तापमान मंगलवार शाम की रिपोर्ट में 4.3 डिग्री सेल्सियस ही था, जिसमें थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि सर्दी का असर कम होने के बजाय बढ़ गया है क्योंकि हवा पहले की तुलना में ज्यादा तेज बहने लगी है।

संभाग के चूरू के अलावा श्रीगंगानगर में भी पारा लगातार नीचे की ओर जा रहा है। यहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा तो अधिकतम तापमान तो माउंट आबू से भी कम रहा है। माउंट आबू में अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन श्रीगंगानगर में यह महज 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा। चूरू में अधिकतम पारा 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम माइनस 1.5 रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |