
होम्योपैथी में प्रवेश हेतु न्यूनतम परसेनटाइल कम की गई





होम्योपैथी में प्रवेश हेतु न्यूनतम परसेनटाइल कम की गई
बीकानेर। नीट यूजी 2024 मे भारत सरकार द्वारा होम्योपैथी में प्रवेश हेतु न्यूनतम परसेनटाइल कम की गई। इस संदर्भ में एम एन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया की राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, भारत सरकार द्वारा होमयोपैथी (क्च॥रूस्) स्नातक एंव (रू.ष्ठ. ॥शद्व.) स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु हृश्वश्वञ्ज स्ष्शह्म्द्ग 15 परसेनटाइल कम किया गया है जिससे इसमे जनरल छात्रो के लिए कट ऑफ 50 परसेनटाइल से 35 परसेनटाइल एंव स्ष्ट/स्ञ्ज/ह्रक्चष्ट के 40 परसेनटाइल से 25 परसेनटाइल कर दिया गया है। अत: इस मैरिट में आनेवाले छात्रो को सत्र 2024-25 में सरकार की काउंसलिंग द्वारा प्रवेश दिया जा सकेगा जो की छात्र छात्राओं के हित मैं है


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |