
शहर के इस पोस्ट ऑफिस से दंपती के खाते से लाखों रुपये पार






नागौर। शहर स्थित सब पोस्ट ऑफिस में अकाउंट्स में बड़े घोटाले की जानकारी मिलने के बाद असम में रहने वाले दंपती भी अपने अकाउंट की जानकारी लेने यहां पहुंचे। दंपती ने जब अपने खाते चेक किए तो उनके खाते से 6.55 लाख रुपए गायब थे। दंपती ने बताया कि वो लंबे समय से असम के जोरहाट में रहता है और पोस्ट ऑफिस ही नहीं आया तो फिर उनके खाते से ये रकम कैसे निकली। पीडि़त दंपती ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।
गौरीशंकर पुत्र मांगीलाल बंग निवासी नागौर ने बताया कि उसका और उसकी पत्नी सरस्वती का गांधी चौक स्थित सब पोस्ट ऑफिस में ज्वॉइंट और दोनों के अलग-अलग रूढ्ढस् अकाउंट है। पोस्ट ऑफिस के खातों में गड़बड़ी की जांच के लिए जब अधिकारी उनके पास आए तो उन्हें जानकारी मिली। इस पर उन्होंने खाते की जानकारी ली तो उनके खाते से 3 लाख, उनकी पत्नी के खाते में 3.45 लाख और ज्वॉइंट खाते से 10 हजार समेत कुल 6.55 लाख रुपए गायब मिले। इन रुपयों की निकासी को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं थी। ये रकम 21 सितम्बर को फर्जीवाड़ा कर निकाली गई थी। इस दौरान वो पत्नी सहित असम में थे।
चोरी आई सामने
गौरीशंकर बंग ने बताया कि वो लंबे समय से पोस्ट ऑफिस ही नहीं गए है और वाउचरों पर भी उसके फर्जी हस्ताक्षर है। इसके अलावा उसकी मूल पास बुक में इस निकासी की एंट्री नहीं है। कोतवाली स्॥ह्र ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468, 471, 120बी ढ्ढक्कष्ट में मामला दर्ज कर जांच स्ढ्ढ बनवारी लाल को सौंपी गई है।


