
ढाणी में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान






श्रीडूंगरगढ। तहसील के गांव बिग्गा की रोही में एक ढाणी में आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि वीर बिग्गा जी मंदिर के पास ओमप्रकाश मेघवाल का परिवार के साथ कृषि ट्यूबवैल पर रहता है। मूंगफली बिजान की तैयारी में लगे हुए थे। रविवार दोपहर अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई। आग के कारण झोपड़ी में रखे घरेलू सामान सहित करीब 5 क्विंटल मूंगफली बीज, 10 कट्टे डीएपी, 5 क्विंटल गेहूं, फसलों की दवाइयां, लकडिय़ां आदि जल गई। हालांकि आग लगने के बाद जीएसएस पर फोन कर आपात बिजली सप्लाई शुरू करवाई गई और ट्यूबवैल चलाकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस संबंध में प्रशासन को सूचित कर मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है।


