
नारियल और रिफाइंड तेल से बन रहा था दूध, सरस डेयरी में सप्लाई की आशंका


















अलवर सरस डेयरी के दूध कलेक्शन सेंटर से 2 हजारों लीटर नकली दूध मिला है। यह दूध नारियल तेल, रिफाइंड तेल और दूध पाउडर मिलाकर बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि कलेक्शन सेंटर के लोग यह दूध दिल्ली सप्लाई करते थे, लेकिन सरस डेयरी को भी इसकी सप्लाई की आशंका जताई जा रही है।
दूध कलेक्शन सेंटर पर नकली दूध सोमवार देर रात मिला, जब खुद अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर और उनकी टीम के लोगों ने मिलावट करने वालों के यहां छापा मार दिया। इस छापे में 2 हजार लीटर नकली दूध मिला है। इसके साथ ही नारियल तेल, रिफाइंड ऑयल के पीपे, मिल्क पाउडर सहित ऐसे सामान मिले हैं, जिनसे नकली दूध बनाया जा रहा था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |