दूध ने आम आदमी को दिया झटका, इतने रुपये महंगा हुआ दूध - Khulasa Online दूध ने आम आदमी को दिया झटका, इतने रुपये महंगा हुआ दूध - Khulasa Online

दूध ने आम आदमी को दिया झटका, इतने रुपये महंगा हुआ दूध

नई दिल्ली। कोरोना काल में पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। आसमान छू रही डीजल-पेट्रोल की कीमतों का असर अब अन्य खाद्य पदार्थों पर भी दिखने लगा है। एक जुलाई यानी गुरुवार से अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। कल से ही देश के सभी राज्यों में अमूल दूध 2 रुपए महंगा मिलेगा। नई कीमतें 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगी। गुजरात, दिल्ली पंजाब के ग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा। इस दाम बढ़ोत्तरी के बाद अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड,अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम दो रुपये प्रति लीटर मंहगा हो जाएगा। इस हिसाब से जो अमूल गोल्ड 56 रुपए का एक लीटर मिल रहा था वह58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। अमूल ने दूध पर करीब डेढ़ साल पर दामों में बढ़ोत्तरी की है। अमूल देश की सबसे बड़ी दूध पादन कंपनी है।एक जुलाई से दिल्ली, एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में अमूल दूध 2 रुपए महंगे दाम में मिलेगा। बताया जा रहा है कि, अमूल को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने लागत बढऩे की वजहसे दूध के दाम को बढ़ाने का फैसला लिया है। दूध की कीमतों में इजाफा होने के बाद दूसरे डेयरी प्रोडक् के दाम में भी इजाफा होगा। अब दूध महंगा होने के चलते घी, पनीर, मआइसक्रीम और छाछ के अलाव चाय, कॉफी, मिठाईयां और चॉकलेट के दामों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। ममता सरकार ने शुरू की योजना, छात्रों को 10लाख का मिलेगा लोन,जानें सबकुछइस बीच पेट्रोल और डीज़ल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम में बिकरहा है। जिसका सीधा असर खाने-पीने की चीजों पर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि, पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों का असर दूध के रेट पर भी देखने को मिल रहा है।वहीं हरी सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26