दूध हुआ महंगा, कल शाम से लागू होंगी नई कीमतें

दूध हुआ महंगा, कल शाम से लागू होंगी नई कीमतें

जयपुर. जयपुर.दौसा के लोगों को सरस का दूध महंगा मिलेगा। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जयपुर डेयरी ने सरस दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफ ा किया है। नई कीमतें 22 जून की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होंगी। छाछ.लस्सी और दही की कीमतों को यथावत रखा है।

10 मार्च को जयपुर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए लीटर का इजाफा किया था। उस समय डेयरी प्रशासन ने सरकार की ओर से दूध की खरीद पर दिए जाने वाले अतिरिक्त बोनस में बढ़ोतरी करने पर कीमतों में इजाफा किया था। तब बजट सत्र चल रहा था। सरकार के दखल पर 10 दिन बाद ही डेयरी प्रशासन ने बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले लिया था। अब करीब 3 महीने बाद डेयरी प्रशासन ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा करते हुए जनता को दी राहत को वापस ले लिया है।

ये रहेंगी कीमतें
डेयरी प्रशासन से जारी नए रेट्स के मुताबिकए सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 28 रुपए के स्थान पर 29 रुपए और 1 लीटर पैक 56 के स्थान पर 58 रुपए में मिलेगा। इसी तरह स्टैंडर्ड ;हरी थैलीद्ध दूध का आधा लीटर पैक 25 रुपए के स्थान पर 26 रुपए और एक लीटर पैक 50 के स्थान पर 52 रुपए में मिलेगा।

सरस टोण्ड नीली थैली दूध का आधा लीटर पैक 22 की जगह 23 रुपए और एक लीटर पैक 44 रुपए की जगह 46 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। डीटीएम दूध आधा लीटर 18 की जगह 19 रुपएए जबकि एक लीटर 36 की जगह 38 रुपए लीटर पर मिलेगा। गाय का दूध आधा लीटर पैक 23 की जगह 24 रुपए में मिलेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |