
दूध फिर हुआ महंगा, आज शाम से कीमतें होंगी लागू






बीकानेर. लगातार महंगाई से जूझ रहे लोगों को त्यौहारी सीजन में सरस डेयरी ने भी झटका दिया है। करीब ढाई महीने में बाद डेयरी ने फिर से दूध की रेट बढ़ा दी है। लंपी रोग के कारण महंगे डेयरी प्रोडेक्ट और मिठाई खरीदने को मजबूर लोगों को सरस डेयरी के दूध लिए दो रुपए प्रति लीटर तक अधिक कीमत चुकानी होगी। हालांकि, डेयरी मैनेजमेंट ने सरस के दूसरे प्रोडेक्ट की रेट नहीं बढ़ाई है। नई कीमतें आज शाम से होने वाली सप्लाई से लागू होंगी।
बजट घोषणा कारण!
जयपुर के कंज्यूमर के साथ दौसा के लोगों को भी दूध महंगा मिलेगा। माना जा रहा है कि रेट बढ़ाने का प्रमुख कारण बजट घोषणा में दूध उत्पादकों को दिए जाने वाला बोनस है। जिसके कारण डेयरी पर वित्तीय भार आ रहा है। इसलिए रेटें बढ़ाई गई हैं। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिण् की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक दूध की बढ़ी हुई कीमतों 6 सितंबर यानी आज शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होगी। हालांकि दहीए छाछ.लस्सी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
ये रहेंगी नई कीमतें
आदेशों के मुताबिक आज शाम से सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 29 रुपए के स्थान पर 30 रुपए और 1 लीटर पैक 58 के स्थान पर 60 रुपए में मिलेगा। इसी तरह स्टैंडर्ड हरी थैली दूध का आधा लीटर पैक 26 रुपए के स्थान पर 27 रुपए और एक लीटर पैक 52 के स्थान पर 54 रुपए में मिलेगा। सरस टोण्ड नीली थैली दूध का आधा लीटर पैक 23 की जगह 24 रुपए और एक लीटर पैक 46 रुपए की जगह 48 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। डीटीएम दूध आधा लीटर 19 की जगह 20 रुपएए जबकि एक लीटर 38 की जगह 40 रुपए लीटर पर मिलेगा। गाय का दूध आधा लीटर पैक 24 की जगह 25 रुपए में मिलेगा।
इस साल तीसरी बार कीमतों में इजाफ ा
जयपुर डेयरी की ओर से लगातार कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। वर्ष 2022 में मार्च, जून और अब सितंबर में रेट बढ़ाई गईं हैं। हालांकि, मार्च में रेट बढ़ाने के कुछ दिन बाद ही मुख्यमंत्री के दखल के बाद बढ़ी हुई कीमतें वापस ले ली गई थीं। जयपुर डेयरी ने इस साल दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध महंगा किया है।


