वार्ड नं 25 छोटा रानिसर के निवासी आज पानी टंकी बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर, पीएचईडी एसई व एक्सईएन से मिलें।

वार्ड नं 25 छोटा रानिसर के निवासी आज पानी टंकी बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर, पीएचईडी एसई व एक्सईएन से मिलें।

वार्ड नं 25 छोटा रानिसर के निवासी आज पानी टंकी बनाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर, पीएचईडी एसई व एक्सईएन से मिलें

खुलासा न्यूज़ बीकानेर । वार्ड  वासियों ने आज  छोटा रानीसर में पेयजल की बेहद किल्लत हैइस बात को लेकर जिला कलेक्टर से मिले  वार्ड पार्षद ने बताया कि  पीएचईडी एसई ने यहां उच्च जलाशय की जरूरत तर्कसंगत बताते हुए गत वर्ष पीएचईडी मुख्यालय जयपुर चिट्ठी भी भेज दी थी। उसी अनुरूप शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला साहब ने इस क्षेत्र के लिए उच्च जलाशय स्वीकृत भी कर दिया।

पीएचईडी बीकानेर ने उपयुक्त भूमि छोटा रानीसर तलाई पर चयन कर एसबीसी टेस्ट करवाया जिसमें भूमि उपयुक्त पाई गई और गत मार्च में टंकी की खुदाई का कार्य प्रारंभ करवा दिया किंतु कुछ लोगों ने उक्त भूमि को निजी बताते हुए कार्य रुकवा दिया। जिस पर पुनः पीएचईडी ने कार्य प्रारंभ करवाया । किंतु बार बार कुछ तत्व जबरन कार्य रुकवाते रहें। इस मामले को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने दोनों पक्षों की सुनने के बाद टंकी निर्माण के आदेश दिए।

यह खसरा 322 की भूमि है जो नगर निगम बीकानेर के नाम दर्ज है।

वार्डवासियों को प्रशासन ने आश्वासन दिया कि टंकी का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |