राजस्थान में प्रवासियों ने बढ़ाया कोरोना का खतरा ! एक सप्ताह से आ रहे रोजाना औसतन 100 पॉजिटिव, प्रशासन की उड़ी नींद

राजस्थान में प्रवासियों ने बढ़ाया कोरोना का खतरा ! एक सप्ताह से आ रहे रोजाना औसतन 100 पॉजिटिव, प्रशासन की उड़ी नींद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में दिल्ली से लौटे जमातियों के बाद एकबार फिर से कोरोना के मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखे तो रोजाना 200 से 300 तक पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है.जिनसे पीछे की सबसे बड़ी वजह निकल कर सामने आ रही है प्रवासी राजस्थानी. हालांकि, अब इसे गहलोत सरकार की सक्रियता कहे या चिकित्सा विभाग की मुस्तैदी, जिसके चलते अब तक विभिन्न राज्यों से लौटे 818 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण का न सिर्फ पता लगाया गया है, बल्कि उनका ट्रीटमेंट भी शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा दौर शुरू हो गया है। लेकिन इन रियायतों के चलते राजस्थान समेत देशभर में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ एकाएक बढ़ा है.प्रदेश में एक पखवाड़े से प्रवासियों का मूमेंट शुरू हुआ है, जिसके साथ ही पॉजिटिव मरीज भी बढऩे लगे है.खुद सूबे के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और एसीएस मेडिकल रोहित कुमार सिंह भी बढ़ते केस को लेकर चिंतित है, लेकिन उनका कहना है कि प्रवासियों के आने के चलते यूं केस बढऩे के पहले से संकेत मिल चुके थे. ऐतियातन सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट जारी किया जा चुका है.जिसका ही परिणाम है कि जांच के दायरे में लाए जाने से अब तक 818 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. हालांकि, चिकित्सा मंत्री का दावा है कि यदि 14 दिन के क्वारेंटाइन की पालना लोग शत प्रतिशत करेंगे तो काफी हद तक हालात जल्द सामान्य होंगे।

(राजस्थान में प्रवासियों के यूं बढ़ते केस)
1 से 13 मई तक-174
14 मई- 93
15 मई- 60
16 मई- 57
17 मई- 76
18 मई- 196
19 मई- 162

प्रवासियों के मूमेंट के साथ ही प्रदेश के तीन जिलों में एकाएक केस में जबदस्त बढ़ोत्तरी हुई है.जैसाकि प्रशासन को पहले से खबर थी, उसी हिसाब से डूंगरपुर जिले में सर्वाधिक 184 पॉजिटिव प्रवासी राजस्थानी के रूप में सामने आए है.इसके अलावा जालोर, पाली में भी केस 50 के पार हो गए है।

(खतरे की जद में ये दस जिले)
जिला-प्रवासी
डूंगरपुर – 184
जालोर – 89
पाली – 77
राजसमंद – 49
जोधपुर – 47
नागौर – 46
सिरोही – 45
बाडमेर – 44
भीलवाड़ा – 42
सीकर -35

यहां भी लगातार आ रहे प्रवासी पॉजिटिव
चूरू -30
जैसलमेर – 24
उदयपुर – 21
अजमेर – 19
झुंझुनूं – 15

इन जिलों में हालात अभी सामान्य
दौसा – 12
अलवर -9
भरतपुर -8
धौलपुर – 5
बांसवाड़ा – 4
प्रतापगढ़- 3
बारां – 2
झालावाड़ – 2
बीकानेर- 1
चित्तौडग़ढ़ – 1
हनुमानगढ़- 1
करौली – 1
सवाईमाधोपुर – 1
टोंक – 1
जयपुर – 0
कोटा – 0

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |