Gold Silver

जिले के बाहर के प्रवासी अब आ सकेंगे बीकानेर

बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते चल रहे लॉकडाउन के कारण बीकानेर से बाहर फसे प्रवासी और श्रमिकों को लाने के लिये राज्य सरकार ने पहल करते हुए उन्हें यथा स्थान पहुंचाने का निर्णय लिया। जिसकी क्रियान्वति के लिये जिला स्तर पर प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। जिला क लक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि बीकानेर जिले से श्रमिकों/निवासियों को उनके गृह जिले,राज्य में भिजवाने के लिये सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार सविना विश्नोई (941427 3156)को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर (9414143388)को सहायक नोडल अधिकारी,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक सत्येन्द्र सिंह (7728087777) तथा सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक धर्मपाल खींचर (9414213973) को सदस्य बनाया गया है। जो बीकानेर जिले के निवासी जो अन्य जिलों में निवास कर रहे है। संपर्क एप के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं का संकलन कर उन्हें बीकानेर लाने की कार्यवाही करेंगे। इसी तरह बीकानेर जिले से श्रमिकों/निवासियों को उनके गृह जिले,राज्य में लाने के लिये उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल (9599159758) को नोडल अधिकारी,प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा (9413365477)को सहायक नोडल अधिकारी,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक सत्येन्द्र सिंह (7728087777),सहायक सदर कानूनगो मदन सिंह यादव (9770280221)को सदस्य बनाया गया है। जो अन्य प्रदेशों के श्रमिकों/प्रवासियों का पटवारियों के माध्यम से सर्वे करवाया जाकर उनका चिन्हीकरण कर तथा उनको गृह राज्य या जिले में भिजवाने की कार्यवाही करेंगे।

Join Whatsapp 26