
अधेड़ महिला ने मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया






बीकानेर । जिले श्री डूंगरगढ़ थाना इलाके में रहने वाली एक अधेड़ महिला ने अपने ही परिवार जनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुए मुकदमे में एक अधेड़ महिला ने अपने ही परिजनों के खिलाफ कृषि भूमि से बेदखल करने और मारपीट करने, सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि पीडि़ता आरोप लगाया कि उसके ससुर की मृत्यु के बाद वह अपने हिस्से के खेत पर काबिज थी। पीडि़ता के बच्चे बाहर रहते हैं और वह अपने घर मे अकेले रहती है। ऐसे में उसके परिवार के ही 9 जनो ने उसे उसकी भूमि से बेदखल कर दिया और आये दिन उसके घर मे घुस कर उसके साथ मारपीट छेड़छाड़ ओर सामूहिक दुष्कर्म करते हैं। 2 आरोपी तो पिछले कई महीनों से पीडि़ता का लगातार देह शोषण कर रहे हैं। पीडि़ता द्वारा जरिए इस्तगासे सभी 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ करेंगे।


