
अधेड़ ने छप्परे में लगाई फांसी, मौत







खुलासा न्यूज, बीकानेर। अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां 23 मार्च को सालमनाथ का धोरा गंगाशहर निवासी मगनलाल (56) पुत्र अर्जुनराम कुम्हार ने अपने घर के अंदर बने छप्परे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतके परिजन मूलचंद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


