
बीकानेर: अधेड़ से मारपीट, जांघ पर चाकू से किया वार, मामला दर्ज







बीकानेर: अधेड़ से मारपीट, जांघ पर चाकू से किया वार, मामला दर्ज
बीकानेर। अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेधडक़ होकर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। मारपीट के अलग-अलग मामले सामने आए हैं। मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी जैन स्कूल के पीछे, मुडिया मामली गली निवासी प्रदीप कुमार माली ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि वो घरेलूू सामान लेने के लिए पुरानी जेल रोड आया था, जहां से सामाने लेने के बाद मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा था। शाम करबी साढ़े सात बजे 10-15लोग आए और मारपीट की।वो आपस में बात कर रहे थे, जिसमें एक नाम मोहम्मद आरीफ बता रहे थे। उनमे से एक व्यक्ति ने चाकू से परिवादी की जांघ पर वार किया जिससे खून आने लगा, तो वो लोग भाग गए। मौके पर आए लोगों ने परिवादी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मोहम्मद आरीफ और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक राकेश को सौंपी है।


