Gold Silver

जीप की टक्कर से अधेड़ की मौत

चूरू। जिले की तारानगर तहसील मुख्यालय पर रविवार सुबह जीप की टक्कर से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद चालक जीप सहित भाग गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। एएसआई हनुमान सिंह मीणा ने बताया कि खरतवासिया हादसे में धनाराम (50) की मौत हो गई। मामले में मृतक के भतीजे सत्यनारायण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मृतक रविवार सुबह घर से खेत जाने के लिए स्कूटी से निकला था। तारानगर तिराहे के पास सामने से आ रहे जीप चालक भीम सिंह ने स्कूटी की टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया।

Join Whatsapp 26