एमजीएसयू की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा 7 सितम्बर से, खुलासा ने जाना वायरल सच

एमजीएसयू की स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा 7 सितम्बर से, खुलासा ने जाना वायरल सच

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की 7, 8 एवं 10 सितम्बर से स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा-2020 प्रारम्भ होने के बारे में कुलसचिव के हस्ताक्षर से एक फेक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐेसे में विद्यार्थीगण कन्फ्यूज हो गए। विद्यार्थियों ने सच जानने के लिए खुलासा न्यूज से संपर्क साधा।  इस वायरल आदेश को लेकर खुलासा ने पड़ताल की तो यह आदेश फेक निकला। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रकडॉ. जे एस खीचड ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, प्राचार्यों व शिक्षकों से निवेदन है कि इससे भ्रमित न हों। विश्वविद्यालय वेबसाइट पर प्रसारित सूचना ही अधिकृत होती है।

Join Whatsapp 26