एमजीएसयू का पंचम् दीक्षान्त समारोह 26 को,लोकसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

एमजीएसयू का पंचम् दीक्षान्त समारोह 26 को,लोकसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का पंचम् दीक्षान्त समारोह 26 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे ऑनलाईन माध्यम से आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दीक्षान्त उद्बोधन देगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री होंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने बताया कि ऑनलाईन माध्यम से आयोजित होने वाले दीक्षान्त समारोह में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 427 महाविद्यालयों के लाखों विद्यार्थी लॉइव कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। इसके लिए महाविद्यालयों में स्क्रीन लगवाकर शिक्षकों, कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए ऑनलाईन कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किये गए है। विद्यार्थियों की फ ोटो पी.पी.टी के माध्यम से कार्यक्रम में प्रदर्शित की जाएगी। दीक्षान्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय भारत सरकार एवं राजस्थान के समस्त मंत्रीगण, संासद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष/कुलपतिगण/ प्राचार्य, विश्वविद्यालय प्रबन्ध बोर्ड एवं विद्या परिषद् के सदस्यगण,शिक्षाविद्,साहित्यकार,सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षक एवं विद्यार्थी, छात्र संगठनों के पदाधिकारी, छात्रसंघों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था हेतु शिक्षकों एवं अधिकारियों की 11 टीमों का गठन किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |