
टीम स्पर्धा में एमजीएसयू ने जीता स्वर्ण





बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विवि साईक्लिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन 54 किमी टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस स्पर्धा में गुरूनानक देव विवि अमृतसर ने रजत व लवली प्रोफेशनल विवि फगवाड़ा की टीम ने कांस्य पदक हासिल कि या। विवि के सहायक निदेशक यशवंत गहलोत ने बताया कि मनीष कुमार,बाबूलाल चौधरी,भवानीशंकर और भागीरथ के स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर कुलपति भगीरथ सिंह ने प्रशिक्षक किसन कुमार पुरोहित,श्रवण डूडी व दिलीप कस्वां को बधाई दी। इससे पहले प्रतियोगिता के इस स्पर्धा को उत्तर पश्चिम रेलवे के खेल सचिव ओमप्रकाश जाट ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। गहलोत ने बताया कि शनिवार को 100 किमी मास्स स्टार्ट इवेन्ट आयोजित की जाएगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



