एमजीएसयू मनाएगा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस - Khulasa Online एमजीएसयू मनाएगा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस - Khulasa Online

एमजीएसयू मनाएगा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस

बीकानेर. एमजीएसयू के सेंटर फॉर म्यूज़ीयम एन्ड डॉक्युमेंटेशन द्वारा बुधवार को संग्रहालयों के महत्व और शक्तियों पर आधारित एक विशेष वार्ता आयोजित की जा रही है। सेंटर की डाइरेक्टर डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि अठारह मई अंतरराष्ट्रीय म्यूज़ीयम दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसी के मद्देनजऱ सेंटर द्वारा इस् वर्ष अंतराष्ट्रीय म्यूज़ीयम परिषद द्वारा निश्चित किये गये विषय पॉवर ऑफ म्यूज़ीयम्स पर सिटी पेलेस म्यूज़ीयम उदयपुर के असोसीयेट क्यूरेटर डॉ॰ हंसमुख सेठ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान आयोजित दिया जाएगा जोकि संग्रहालयों की प्रासंगिकता को रेखांकित करती सेंटर की अपनेआप में एक अनूठी पहल है। आयोजन सचिव डॉ. शर्मा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय म्यूज़ीयम डे पर सेंटर का ये विशेष आयोजन महाराणा मेवाड चैरीटेबल फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता एमजीएसयू के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह द्वारा की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26