एमजीएसयू के कुलपति नाल,ग्रामीणों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

एमजीएसयू के कुलपति नाल,ग्रामीणों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के अन्तर्गत गोद लिये गए गांव नॉल बडी में आज ”कोरोना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। इस अभियान के माध्यम से विश्विद्यालय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए ”एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखना, बिना मास्क के बाहर नहीं निकलना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना आदि सुरक्षा उपायों की पूर्ण पालना करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने ग्रामवासियों एवं बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन वितरित कर उनका निरन्तर उपयोग करने हेतु अपील की। साथ ही मशीन द्वारा नाल बड़ी गांव को सेनेटाइज करवाया गया। विश्वविद्यालय प्रभारी डॉ. अनिल कुमार दुलार एवं फौजा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा गांव को गोद लेने के बाद अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे है जिसके अन्तर्गत आज कोरोना जागरूकता अभियान आयोजित हुआ। आगामी समय में गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं परम्परागत जलस्रोतों के जीर्णोद्वार कराने की योजना है। कार्यक्रम में बीकानेर एयरपोर्ट अधिकारी राधेश्याम मीणा,ग्राम विकास अधिकारी अनिल मेघवाल,विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. जे.एस.खीचड़,प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी,सहायक आचार्य डॉ. लीला कौर,डॉ ज्योति लखाणी,डॉ. प्रभुदान चारण,सहायक कुलसचिव डॉ. गिरिराज हर्ष,डॉ. प्रकाश सारण सहित नाल गांव के गणमान्य लोग भंवर लाल पालीवाल,हनुमानमल सुराणा,श्रीमती संतोष, दिवानदान,ओमप्रकाश सोनी, दिलिप सिंह आदि उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |