एमजीएसयू विवि ने फिर स्थगित की ये परीक्षाएं

एमजीएसयू विवि ने फिर स्थगित की ये परीक्षाएं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगांिसंह विवि की ओर से आयोजित की जा रही कुछ परीक्षाएं त्यौहारों के चलते फिर से स्थगित की है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के आदेशानुसार 14 अक्टुबर दशहरा एवं 29 अक्टुबर,30 अक्टुबर तथा एक नवम्बर को दीपावली अवकाश घोषित करने के कारण इन दिनांक को विवि की ओर से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। आगामी तिथियों की सूचना विवि की वेबसाइट पर दी जायेगी।

Join Whatsapp 26