[t4b-ticker]

एमजीएसयू में 10वां दीक्षांत समारोह 24 दिस. को, 56 महिलाओं सहित 65 विद्यार्थियों को मिलेंगे गोल्ड मेडल

एमजीएसयू में 10वां दीक्षांत समारोह 24 दिस. को, 56 महिलाओं सहित 65 विद्यार्थियों को मिलेंगे गोल्ड मेडल
बीकानेर बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू), बीकानेर का 10वां दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को आयोजित होगा। यूनिवर्सिटी में जल्द ही ग्रेजुएट स्कूल ऑफ स्टडीज शुरू करने की तैयार की जा रही है, जिससे बीए, बीकॉम और बीएससी की पढ़ाई हो सकेगी।दीक्षांत समारोह में अध्यक्षता राजस्थान के राज्यपाल एवं एमजीएसयू के कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े करेंगे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल होंगे।
कुल 65 विद्यार्थियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक
यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. मनोज दीक्षित ने बताया कि परीक्षा वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक पदक और सम्मान मिल रहे हैं। विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कुल 65 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जिनमें 56 महिला और केवल 9 पुरुष विद्यार्थी शामिल हैं।
कुलगुरु ने बताया- दीक्षांत समारोह में परीक्षा वर्ष 2024 की कुल 1 लाख 20 हजार 812 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। शोध के क्षेत्र में भी महिलाएं आगे रही हैं। वर्ष 2024 में 46 शोधार्थियों को पीएचडी (विद्यावाचस्पति) की उपाधि प्रदान की जाएगी, जिनमें 24 महिलाएं और 22 पुरुष शोधार्थी शामिल हैं।
दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए परिसर में साफ-सफाई, सजावट और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है।
कुलगुरु प्रो. मनोज दीक्षित ने कहा कि महिला विद्यार्थियों की यह उपलब्धि उच्च शिक्षा में उनके बढ़ते आत्मविश्वास और सफलता का प्रमाण है। यह दीक्षांत समारोह महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देगा।

Join Whatsapp