
एमजीएसयू के शिक्षकों,अधिकारियों व कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन को लेकर किया कार्य बहिष्कार






बीकानेर। एमजीएसयू के शिक्षकों,अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज विश्वविद्यालय के बाहर श्रृखंला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय से जुड़े लोग मौजूद रहें। इन लोगों की मांग है कि ओल्ड पेंशन के नियमों की पालना अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर एमजीएसयू के लिए हो। इसको लेकर लगातार विश्वविद्यालय से जुड़े कर्मचारी,शिक्षक आंदोलनरत है। आज इन शिक्षकों,कर्मचारियों और अधिकारियों ने कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर प्रदर्शन कर सरकार के सामने रोष प्रकट किया है। इस दौरान ओल्ड पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े राजाराम चोयल,बिठ्ठल बिस्सा,डॉ. गौतम मेघवंशी,डॉ. संतोष कंवर सहित अनेक लोग मौजूद रहें।


