
आर्थिक मार झेलने को मजबूर होंगे एमजीएसयू के विद्यार्थी





बीकानेर। एक ओर तो कोरोना कहर के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के हालात है। जिसके चलते सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से सेमेस्टर कर रहे विद्यार्थियों के सामने एक नया संकट पैदा हो गया है। जानकारी मिली है कि विवि से सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन को लेकर विद्यार्थी असमन्जस की स्थिति में है। बताया जा रहा है कि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को आर्थिक मार झेलनी पड़ेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवि के एमएससी, एम ए,एमसीए के विभागों के परीक्षा फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू की गई। जो 24 मार्च तक बिना विलंब शुल्क रखी गई। बाद में 31 मार्च तक दोगुनी फीस में आवेदन के लिये विद्यार्थियों को कहा गया है। लेकिन कॉलेज स्तर की परीक्षाएं रद्द करने के चक्कर में नोटिफिकेशन प्रचारित नहीं की गई। ऐसे हालात में समस्त विभागों के विद्यार्थियों को फॉर्म के बारे में पता नहीं लग पाया और 22 मार्च से लॉक डाउन लग गया। जिस कारण बहुत सारे विद्यार्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए,अभी फॉर्म 2 गुना फीस के साथ शुरू है। जब विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक से फॉर्म दोबारा से बगैर लेट फीस के निकलने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब फॉर्म 3 गुना लेट फीस के साथ निकलेगा। विद्यार्थियों का कहना है कि जहां एक और देश का सबसे बड़ा परीक्षा आयोजक एनटीए अपने सभी परीक्षाओं की आवेदन तिथियां बगैर लेट फीस के आगे बढ़ा चुका है तो फिर विवि प्रशासन द्वारा लेट फीस के साथ फॉर्म रखना अनुचित है। जबकि प्रशासन को पता है कि इस समय ई मित्र केन्द्र बंद पड़े है और लॉक डाउन में कोई भी विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाएगा।


