
एमजीएसयू की साइट हुई बंद, बच्चे हुए परेशान






बीकानेर। संभाग की सबसे बडी महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) की वेबसाइट चल नहीं रही है, जिसके कारण हजारों छात्र-छात्राएं परेशान है। आश्चर्य की बात यह है कि वेबसाइट का पेयमेंट नहीं होने के कारण बंद हुई है। वेबसाइट को ओपन करने के दौरान इस प्रकार मैसेज स्क्रीन दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है- ‘दिस एकाउंट हेज बीन सस्पेंडेड डयू टू नॉन-पेयमेंट । ‘


