
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने जारी किया यह परीक्षा परिणाम





बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा-2023 स्नातक स्तर विज्ञान अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। स्नातक स्तर पर विज्ञान अंतिम वर्ष में 9572 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 7183 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम 75.04 प्रतिशत रहा। बीएससी अंतिम वर्ष परिणाम में 6597 प्रथम श्रेणी, 502 द्वितीय श्रेणी एवं 86 विद्यार्थी केवल पास हुए।


