खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमजीएसयू को मिले नौ पदक

खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एमजीएसयू को मिले नौ पदक

बीकानेर। प्रथम खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2020 जो कि भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 22 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित हुए। जिसमें देश के 256 विश्वविद्यालयों के लगभग 3500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के विभिन्न खेलों में 26 खिलाडिय़ों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें विश्वविद्यालय को तीन स्वर्ण पदक (अतुल पूनियां, हरीश कुमार, प्रवीण नेहरा एथेलेटिक्स), तीन रजत पदक (चन्दन चौधरी मुक्केबाजी, कुलविन्द्र कौर एथेलेटिक्स, नेऋति एस. व्यास तैराकी) तथा तीन कांस्य पदक (ललिता मुक्केबाजी, राहुल सेवटा जूडो, नेऋति एस. व्यास तैराकी) सहित कुल नौ पदक प्राप्त हुए। खिलाड़ी अतुल पूनियां ने 3000मी. स्टीपल चेज में नया रिकॉर्ड कायम कर इतिहास रचा। विश्वविद्यालय की टीम ने पदक तालिका में 20वां स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। टीम के बीकानेर पहुंचने पर माननीय कुलपति प्रों पी सी त्रिवेदी एवं कुलसचिव भंवर सिंह चारण ने खिलाडिय़ों एवं टीम के साथ गयेे खेल निदेशक डॉ यशवन्त गहलोत को बधाई दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |