Gold Silver

एमजीएसयू: इतनी तारीख तक नहीं भरा फॉर्म तो लगेगी दो गुणा फीस

एमजीएसयू: इतनी तारीख तक नहीं भरा फॉर्म तो लगेगी दो गुणा फीस

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) की मुख्य परीक्षाओं और स्नातक सेमस्टर प्रणाली के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने को लेकर ई-मित्र केंद्रों पर सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लग रही है। हालांकि चार दिसंबर तक साधारण फीस में ही परीक्षा फॉर्म भरें जा रहे थे। लेकिन इसके बाद 100 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म भरें जा रहे हैं, जो 10 दिसंबर तक भरे जा सकेंगें। इसके बाद भी वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को दोगुणा परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके बाद विवि की ओर से परीक्षाओं की तिथि घोषित होगी। उम्मीद की जा रही है की स्नातक सेमेस्टर प्रथम की परीक्षाएं जनवरी में आयोजित होंगी।

Join Whatsapp 26