एमजीएसयू: परीक्षाओं की तिथि को लेकर आई यह खबर

एमजीएसयू: परीक्षाओं की तिथि को लेकर आई यह खबर

एमजीएसयू: परीक्षाओं की तिथि को लेकर आई यह खबर

बीकानेर। अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को देखते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर सहित द्वितीय वर्ष और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। स्नातक प्रथम वर्ष के 1.10 लाख अभ्यर्थियों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू करवाई जाएंगी। विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल 12 जनवरी के बाद घोषित किया जाएगा। वही द्वितीय और अंतिम वर्ष सहित परास्नातक अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षाएं मार्च में शुरू करवाने की तैयारी चल रही है। दरअसल, अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में विश्वविद्यालय का मानस है कि मुख्य परीक्षाएं मार्च में शुरू करवा दी जाएं ताकि चुनाव से पहले परीक्षा संपन्न कराई जा सके। हालांकि अंतिम फैसला लोकसभा चुनाव की तिथियां तय होने के बाद ही लिया जाएगा। विदित रहे कि इस शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर दिया है। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं मई – जून में करवाई जाएगी। जबकि स्नातक द्वितीय वर्ष और अंतिम वर्ष की पिछले साल की तरह एनुअल एग्जाम के पैटर्न पर ही होगी। दरअसल, नवंबर- दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के कारण विश्वविद्यालय को स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की सेमेस्टर परीक्षाओं के शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ा था। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं पहले दिसंबर में प्रस्तावित थी। लेकिन संभावित लोक सभा चुनाव के कारण इन्हें अब जनवरी में करवाया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |