[t4b-ticker]

एमजीएसयू: अभी तक नहीं बनवाई यह आईडी तो नहीं भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

एमजीएसयू: अभी तक नहीं बनवाई यह आईडी तो नहीं भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित संभाग के 482 कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 1.50 लाख विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने से पहले एबीसी आईडी बनाना जरूरी होगा। बिना आईडी के अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा फॉर्म भरना संभव नहीं होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.राजाराम चोयल ने इस संबंध में सभी प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश जारी किए हैं। पहली बार विश्वविद्यालय की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एबीसी आईडी बनाना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा – 2025 सहित सेमेस्टर प्रथम एवं सेमेस्टर तृतीय की परीक्षा के फॉर्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक भरने शुरू कर दिए जाएंगे।

इससे पहले अभ्यर्थियों को डिजीलॉकर पोर्टल या अन्य किसी पोर्टल के माध्यम से एबीसी आईडी बनानी होगी। ‌यह एक परमानेंट अकाउंट होगा। इस अकाउंट में विश्वविद्यालय की ओर से जारी सभी परीक्षाओं के रिजल्ट्स विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि वेरिफिकेशन के दौरान विद्यार्थियों को कोई समस्या नहीं रहे। विदित रहे कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर परीक्षा वर्ष – 2024 से परीक्षा आवेदन पत्र में विश्वविद्यालय ने एबीसी आईडी को अनिवार्य कर दिया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि आदि आधार सहित परीक्षा की अंक तालिका और एबीसी आईडी में समान हो।

Join Whatsapp