एमजीएययू को मिला नया कुलपति,संभाला पदभार

एमजीएययू को मिला नया कुलपति,संभाला पदभार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि के नये कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को कुलपति का पदभार संभाल लिया। इस मौके पर निवर्तमान कुलपति डॉ पी सी त्रिवेदी ने पदभार ग्रहण करवाया। इस दौरान रजिस्ट्रार भंवर सिंह चारण,उपकुलसचिव डॉ बिठ्ठल बिस्सा,परीक्षा नियंत्रक जे एस खींचड़,प्रो एस के अग्रवाल सहित एमजीएसयू का स्टॉफ मौजूद रहा। बाद में सभी ने सिंह को बधाईयां दी।

Join Whatsapp 26