मौसम विभाग की चेतावनी इन 9 जिलों में तेज हवा चलने के साथ बदलेगा मौमस छाएंगे बादल - Khulasa Online

मौसम विभाग की चेतावनी इन 9 जिलों में तेज हवा चलने के साथ बदलेगा मौमस छाएंगे बादल

मौसम विभाग की चेतावनी इन 9 जिलों में तेज हवा चलने के साथ बदलेगा मौमस छाएंगे बादल
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर हल्का पडऩे और पश्चिमी हवा का प्रभाव होने से गर्मी तेज हो गई है। पिलानी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू समेत कुछ जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। श्रीगंगानगर, पिलानी, चूरू में हीटवेव चलनी शुरू हो गई है। आज (रविवार) भी 6 जिलों में हीटवेव चलने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इस सिस्टम के प्रभाव से उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के 9 जिलों में दोपहर बाद आंधी चल सकती है। बादल छा सकते हैं। इन सबके बावजूद यहां बारिश होने की संभावना बहुत कम है।
जयपुर में छाए बादल, पारा चढ़ा
जयपुर में कल (शनिवार) सुबह से ही तेज गर्मी रही। दोपहर 3 बजे बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ और कुछ जगहों पर धूलभरी हवा चली। बादल छाए। इससे देर रात लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। जयपुर में कल दिन का तापमान शनिवार की तुलना में 1.2 डिग्री बढक़र 42.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।
जयपुर के साथ अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक के एरिया में भी मौसम कुछ इसी तरह का रहा। यहां दोपहर बाद धूलभरी हवा चली और आसमान बादलों से ढक गया। भीलवाड़ा, अजमेर में कल दिन का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 38.2, बाड़मेर-जैसलमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.6, बीकानेर में 43.4 और कोटा में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
पिलानी में रही सबसे ज्यादा गर्मी
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कल सर्वाधिक गर्मी पिलानी शहर में रही। यहां का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो यहां के सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। तापमान ज्यादा होने से यहां गर्मी के साथ कई जगह हीटवेव चली।
श्रीगंगानगर, चूरू, भरतपुर और करौली में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर, चूरू हनुमानगढ़ के एरिया में कल का दिन हीटवेव की चपेट में रहा, जबकि भरतपुर, करौली, धौलपुर के एरिया में उमस वाली गर्मी से लोग परेशान रहे।
आज इन जिलों में हीटवेव और आंधी का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, रविवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और गंगानगर के एरिया में दिन में तेज गर्मी रहने के साथ हीटवेव चलने की संभावना है। प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा और अजमेर के आसपास दोपहर बाद मौसम में बदलाव होने के साथ धूलभरी आंधी चल सकती है। बादल छा सकते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26