मौसम विभाग की चेतावनी: प्रदेश में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी

मौसम विभाग की चेतावनी: प्रदेश में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी

जयपुर। राजस्थान में दिनोंदिन मौसम के अलग—अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में एक बार फिर तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इस सप्ताह तापमान में तेजी से गिरावट होगी। 23 से 29 दिसंबर के दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं। इस समय प्रदेश में कड़ाके की सर्दी रहेगी। इस बीच बीती रात को पारे मे फिर से उछाल देखने को मिला। जयपुर में गलनभरी सर्दी रही।
प्रमुख जगहों का पारा
बीती रात रविवार को सबसे कम पारा फतेहपुर का तीन, चूरू का चार, अलवर का 5.5, श्रीगंगानगर का 7.1, जयपुर का 10.5, जैसलमेर का 10.9, अजमेर का 10.8, बीकानेर का 8.2, उदयपुर का 12.8, पिलानी का 5.9, सीकर का 7.1, बाड़मेर का 13.7 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर की तरफ से सर्द हवाओं का रुख हर दिन तेज होता जा रहा है। जिससे ठंड का असर आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने चूरू, सीकर और झुंझुनूं में शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

गलनभरी सर्दी का बढ़ रहा अहसास, देखें तस्वीरें
पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। लेकिन इससे उलट राजस्थान में पारा उछाल पर है। राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी न्यूनतम पारा छह डिग्री दर्ज किया गया। पिछले साल यहां का पारा -3 डिग्री था। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.2, जोधपुर में 29.9, बीकानेर में 29.8, चूरू में 28.1 और जैसलमेर में 30.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |